Rojgarmail

           ROJGARMAIL

     WWW.ROJGARMAIL.IN

     ROJGARMAIL

 WWW.ROJGARMAIL.IN
rojgarlive

Welcome to ROJGARMAIL.IN

rojgarlive

Welcome to Rojgarmail (ROJGARMAIL.IN)

IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI Insurance Regulatory and Development Authority of India) के द्वारा असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) की भर्ती से सम्बन्धित विज्ञापन जारी कर दिया गया है, जो भी अभ्यर्थी IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 में आवेदन करना चाहतें है तो वे अपना आवेदन अंतिम तिथि 20.09.2024 तक निचे दिए हुए लिंक के माध्यम से आंनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 भर्ती से सम्बन्धित विवरण निचे दिये गये है जिसके माध्यम से आप अनिवार्य योग्यता, शैक्षिक योग्यता, आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, परीक्षा योजना आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड एवं आवेदन कर सकते हैं।

INSURANCE REGULATORY AND DEVELOPMENT AUTHORITY OF INDIA (IRDAI)

IRDAI Assistant Manager Vacancy 2024

WWW.ROJGARMAIL.IN

कुल पद : 49
महत्वपूर्ण तिथियां
  • आवेदन शुरूआत होने की तिथि : 21.08.2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 20.09.2024
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 20.09.2024
  • परीक्षा तिथि : अभी निर्धारित नहीं हुआ हैं।
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी होगा।
  • आंसर की (Answer Key) जारी होने की तिथि : अभी जारी नहीं हुआ है
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि : अभी जारी नहीं हुआ है
आवेदन शुल्क
  • सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग : ₹ 750
  • आर्थिक रूप से कमजोर : ₹ 750
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : ₹ 100
  • महिला : ₹ 750
  • दिव्यांग : ₹ 100
  • परीक्षा शुल्क भुगतान का माध्यम : ऑनलाइन
आयु सीमा
  • न्युनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष
  • आयु गणना करने की तिथि : 20.09.2024
  • इसके अलावा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयु में छुट भी प्राप्त होंगी।
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए हमेशा विजिट करें Rojgarmail.in
योग्यता एवं अन्य विवरण
विषयकुल पदअनिवार्य योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर लॉ (Assistant Manager Law)05
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से  कम से कम 60% नंबरों साथ लॉ में स्नातक   उत्तीर्ण ।
असिस्टेंट मैनेजर एक्चुरियल (Assistant Manager Actuarial)05
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से  कम से कम 60% नंबरों साथ स्नातक   उत्तीर्ण ।
  • आईएआई (IAI) के 07 पेपर 2019 के पाठ्यक्रम के अनुसार पास होना अनिवार्य।
असिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस (Assistant Manager Finance)05
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से  कम से कम 60% नंबरों साथ स्नातक   उत्तीर्ण एवं साथ ही साथ ACA/AICWA/ACMA/ACS/CFA की योग्यता अनिवार्य

असिस्टेंट मैनेजर आईटी (Assistant Manager IT)05
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम 60% नंबरों साथ सिविल इंजिनियरिंग (इलेक्ट्रीकल/इलेक्ट्रानिक्स/इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन/इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी/कम्प्यूटर साइंस/साफ्टवेयर इंजीनियरिंग) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

या

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम 60% नंबरों साथ  मास्टर इन कम्प्यूटर साइंस (MCA) की डिग्री होनी चाहिए।

या

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय या वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण  तथा कम्प्यूटर इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी में परास्नातक (कम से कम 02 वर्ष) की डिग्री कम से कम 60% नंबरों साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए।

असिस्टेंट मैनेजर रिसर्च (Assistant Manager Research)

05
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम 60% नंबरों साथ मास्टर डिग्री या 02 वर्ष का पोस्ट ग्रेजूएट इकोनॉमिक्स/इकोनॉमेट्रिक्स/अंकगणितीय इकोनॉमिक्स/मात्रात्मक इकोनॉमिक्स/इन्टीग्रेटेड इकोनॉमिक्स कोर्स/स्टैटिक्स/अंकगणितीय स्टैटिक्स/अप्लाइड स्टैटिक्स एण्ड इन्फार्मेटीक्स में  उत्तीर्ण ।

असिस्टेंट मैनेजर जर्नलिस्ट (Assistant Manager Generalist)

24
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से  कम से कम 60% नंबरों साथ स्नातक   उत्तीर्ण एवं साथ ही साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए।
कैटगरी के अनुसार पदों का विवरण
GEN-21, OBC-12, EWS-04, SC-08, ST-04, Total-49
चयन प्रक्रिया या परीक्षा योजना (Syllabus)

 आनलाईन परीक्षा एवं साक्षत्कार के माध्यम से होगा।

प्रथम चरण प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ)

  • कुल प्रश्नों की संख्या- 160
  • कुल अंक- 160
  • परीक्षा की अवधि- 90 मिनट
  • अंग्रेजी – 40 प्रश्न 40 अंक
  • तर्क शक्ति परीक्षण- 40 प्रश्न 40 अंक
  • सामान्य जागरूगकता – 40 प्रश्न 40 अंक
  • अंकगणित- 40 प्रश्न 40 अंक
  • नोट- प्रत्येक प्रश्नों के गलत उत्तर पर नकारात्मक अंक 0.25 अंक की कटौती होगी।

द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा (लिखित)

  • परीक्षा की अवधि- 90 मिनट
  • पेपर- प्रथम अंग्रेजी – 100 अंक 60 मिनट
  • पेपर- द्वितीय बीमा के क्षेत्र में आर्थिक एवं सामाजिक मुद्दे- 100 अंक 60 मिनट
  • पेपर-तृतीय बीमा एवं प्रबन्ध – 100 अंक 60 मिनट

तृतीय चरण साक्षात्कार परीक्षा 

वेतन (Salary)
  • बेसिक पे ₹ 46500 एवं अन्य भत्तों को मिलाकर लगभग ₹ 146000.00 प्रति माह
  • निर्देश- सभी विद्यार्थी अधिकारिक सुचना को जरूर पढ़े तथा उसके बाद अपनी योग्यता अनुसार पद को चुनकर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन सावधानी पूर्वक भरे तथा फार्म को भरने के बाद एक प्रिंट आउट की कॉपी निकाल कर जरूर सुरक्षित रख ले और भविष्य में आने वाली कठिनाईयों से बचें।
महत्वपूर्णं लिंक
ऑनलाइन आवेदन करेंक्लिक करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ेंक्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ेंक्लिक करें
यूट्यूब चैंनल से जुड़ेंक्लिक करें

Leave a Comment